क्या रुबीना दिलैक हैं इनसिक्योर और पजेसिव?

Mar 01, 2024

अविनाश सचदेव का खुलासा

अविनाश सचदेव ने एक्स गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

दिया इंटरव्यू

टीवी एक्टर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रुबीना दिलैक के बारे में कई बातें शेयर कीं.

'छोटी बहू' में साथ काम

रुबीना दिलैक ने 2008 में टीवी धारावाहिक 'छोटी बहू' में अविनाश सचदेव के साथ काम किया था.

रोमांटिक रिलेशनशिप

इसी दौरान दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप बन गई थी, लेकिन ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई.

इनसिक्योर और पजेसिव

अविनाश सचदेव ने खुलासा किया कि रुबीना दिलैक बहुत ही इनसिक्योर और पजेसिव थीं.

साढ़े चार साल तक रिलेशनशिप

अविनाश सचदेव ने खुलासा किया कि वह साढ़े चार साल तक रुबीना के साथ रिलेशनशिप में रहे.

रिश्ते में दरार

'छोटी बहू' के बाद जब दोनों ने अलग प्रोजेक्ट्स में काम किया तो उनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई.

अचानक फेम आ गया

अविनाश ने कहा, '21-22 की उम्र में रिलेशनशिप में चले गए. अचानक फेम आ गया था लाइफ में.'

अचानक पैसे आ गए

'उनकी लाइफ में भी, अचानक पैसे आ गए. जब तक 'छोटी बहू' चलता रहा, सब ठीक रहा.'

तो चीजें बदल गईं

'फिर वो कोई शो कर रही थीं और मैं कोई और, तो चीजें बदल गईं. इनसिक्योरटी आ गई, पजेसिवनेस आ गई. मेरी साइड से नहीं था.'

VIEW ALL

Read Next Story