सना सुल्तान ने दिया वलीमा, नेजी से फलक नाज तक पहुंचे ये सितारे

Varsha
Dec 04, 2024

सना सुल्तान के शौहर का नाम मोहम्मद वाजिद है. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

सना और वाजिद ने मदीना जाकर शादी करने का फैसला लिया और फिर उमराह करके निकाह की गुडन्यूज सुनाई.

3 दिसंबर को सना सुल्तान ने वेडिंग रिसेप्शन रखा.जहां वह सिल्वर कलर के लंहगे में नजर आईं. साथ में मैचिंग पर्स कैरी किया.

वहीं सना के शौहर वाजिद ने शेरवानी पहनी और दोनों ने पैप्स को ढेर सारे पोज दिए.

सना सुल्तान के रिसेप्शन में अदनान शेख, नैजी, पोलमी से लेकर फलक नाज तक पहुंचे.

मीडिया से बातचीत करते हुए सना ने कहा कि वह शादी जैसे फंक्शन को बहुत निजी रखना चाहती थीं.

मगर कुछ लोगों के तानों के बाद उन्होंने रिसेप्शन का फैसला लिया. साथ ही उन्होंने हसबैंड की भी तारीफ की.

सना ने कहा कि वह बहुत शुक्रगुजार हैं कि उन्हें वाजिद जैसा शौहर मिला. जो उनके काम और हर फैसले को सपोर्ट करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story