कभी था टीवी पर इन एक्ट्रेस का बोलबाला, मां बनते ही बना ली दूरी

दीपिका कक्कड़

'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने भी शादी के बाद से ही छोटे परदे से दूरी बना ली थी.

माही विज

'कैसी लागी लगन' फेम एक्ट्रेस माही विज ने भी बेटी के जन्म के बाद से टीवी से दूरी बना ली है.

अनीता हसनंदानी

'नागिन' फेम अनीता हसनंदानी भी मां बनने के बाद से टेलीविजन से दूर चल रही हैं.

दिशा वकानी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के नाम से फेमस दिशा वकानी ने मैटरनिटी ब्रेक के बाद से छोटे परदे पर वापसी नहीं की है.

अंकिता भार्गव

करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव भी मां बनने के बाद से टेलीविजन से दूर हो गई हैं.

सौम्या सेठ

टीवी शो 'नव्या' से फेम पाने वाली सौम्या सेठ भी 2017 में शादी और बेटे के बाद छोटे परदे से दूरी बना ली थी.

कृतिका सेंगर

टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने भी बेटे के जन्म के बाद छोटे परदे से किनारा कर लिया है.

अदिति मलिक

एक्टर मोहित मलिक से शादी करने के बाद से ही अदिति स्क्रीन से दूर हैं और अब बेटे के जन्म के बाद वह उसके साथ वक्त बिता रही हैं.

कांची कौल

एक्टर शबीर आहलूवालिया की पत्नी कांची कौल दो बेटों की मां और बेटों के जन्म के बाद से ही छोटे परदे से दूर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story