परी जैसी दिखती है दिशा परमार की बेटी, देखें क्यूट फोटोज

Geetu Katyal
Mar 29, 2024

दिशा और राहुल की शादी

16 जुलाई, 2021 में दिशा और राहुल ने शादी की थी.

दिशा और राहुल की बेटी

साल 2023 में 20 सितंबर के दिन दिशा और राहुल ने नन्हे सी बेटी का स्वागत किया था.

क्या है नाम

दिशा और राहुल की बेटी का नाम नव्या है और वो हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

क्यूट

हर एक तस्वीरें में नव्या बहुत प्यारी नजर आ रही होती हैं.

नव्या के फैंस

राहुल और दिशा की तरह उनकी लाडली बेटी के भी ढेर सारे फैंस हैं.

मम्मी-पापा की परी

राहुल और दिशा अपनी लाडली बेटी को बहुत प्यार करते हैं.

प्यारा अंदाज

छोटी सी उम्र में नव्या हमेशा कमाल के कपड़े पहनी दिखाई देती है.

तस्वीरें वायरल

बता दें कि राहुल और दिशा की परी की तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल हो जाती है.

सेलेब्स के साथ बोंड

जैस्मिन भसीन समेत इंडस्ट्री के तमाम सितारे नव्या को बहुत पसंद करते हैं.

फैन पेज

कुछ ही महिनों के अंदर क्यूट सी नव्या के फैन पेज भी बन गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story