खटिया पर गोविंदा की भांजी ने बीच किनारे कराया ऐसा फोटोशूट, लगा दी आग

मेहंदी सेरमनी

गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अपनी मेहंदी सेरेमनी का फोटोशूट बेहतरीन करवाया है.

खटिया

एक्ट्रेस नीले रंग का सूट पहनकर बीच पर खटिया लेकर पहुंच गईं.

कातिलाना

इसके बाद एक्ट्रेस ने खटिया पर बैठकर ऐसी कातिलाना अदाएं दिखाई हैं कि फोटोज आग लगा रही हैं.

खटिया

इन फोटोज में बीच पर खटिया रखी है और उस पर आरती कभी खड़े होकर तो कभी बैठकर किलर पोज देती दिख रही हैं.

पिया के नाम की मेहंदी

आरती के हाथ में पिया के नाम की मेहंदी और चेहरे पर शादी का एक्साइटमेंट दिख रहा है.

हल्दी सेरेमनी

मेहंदी से पहले एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी हुई.

लुक

एक्ट्रेस ने पीले रंग की स्कर्ट के साथ गुलाबी रंग की चोली पहनी थी.

खूबसूरत

इसे पहनकर आरती सिंह बेहद खूबसूरत लगीं.

बैचलर पार्टी

आरती की भाभी कश्मीरा ने अपनी ननद के लिए बैचलर पार्टी भी रखी थी. देखिए ये फोटो.

VIEW ALL

Read Next Story