खतरनाक बब्बर शेर के साथ टीवी एक्ट्रेस ने दिए पोज, बॉयफ्रेंड संग मॉरिशस में मना रहीं छुट्टियां

Mridula Bhardwaj
Apr 30, 2024

जैस्मिन भसीन

'बिग बॉस' फेम टेलीविजन एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन मॉरिशस में वेकेशन मना रही हैं.

बब्बर शेर

इस दौरान जैस्मिन खतरनाक बब्बर शेर, जेबरा जैसे खूबसूरत जानवरों के साथ फोटोज शेयर कर रही हैं.

अली गोनी

मॉरिशस वेकेशन पर जैस्मिन भसीन के साथ उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी भी हैं.

बॉयफ्रेंड और उसकी फैमिली

अली गोनी के साथ उनके माता-पिता भी हैं, जैस्मिन अपने बॉयफ्रेंड और उसकी फैमिली के साथ खूब एन्ज्वॉय कर रही हैं.

जंगल सफारी

जैस्मिन भसीन ने मॉरिशस में जंगल सफारी से अपनी ढेर सारी तस्वीरें मस्ती करते हुए शेयर की हैं.

मस्ती

जैस्मिन भसीन और अली गोली मॉरिशस में एक-दूसरे के साथ वेकेशन पर काफी मस्ती कर रहे हैं.

एडवेंचर एक्टिविटी

जैस्मिन भसीन अपनी मॉरिशस वेकेशन पर जंगल सफारी के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी कर रही हैं.

ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरें

जैस्मिन भसीन ने मॉरिशस वेकेशंस अपनी कुछ ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं.

मॉरिशस वेकेशंस

जैस्मिन भसीन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ रिजार्ट, बीच, जंगल सफारी, एडवेंचर के जरिये मॉरिशस वेकेशंस को यादगार बना रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story