बहन कृष्णा के 'खतरों में खिलाड़ी 14' में जाने की बात सुन कैसा था टाइगर श्रॉफ का रिएक्शन?

खतरों में खिलाड़ी 14

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा स्टंट बेस्ट रिएलिटी शो 'खतरों में खिलाड़ी 14' के तैयार है.

टाइगर श्रॉफ

कृष्णा के 'खतरों में खिलाड़ी 14' में जाने की बात सुन भाई टाइगर श्रॉफ शॉक्ड रह गए थे.

यकीन

कृष्णा ने बताया कि टाइगर श्रॉफ को यकीन ही नहीं हो रहा था, जब तक मैंने प्रोमो शूट नहीं कर लिया.

नर्वस

हालांकि, कृष्णा ने बताया कि उनके पिता जैकी श्रॉफ और मां आयशा शुरुआत में थोड़ा नर्वस थे.

सपोर्टिव

कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि उनके भाई टाइगर और माता-पिता काफी सपोर्टिव हैं.

सबसे मुश्किल शो

कृष्णा को लगता है कि उन्होंने टीवी की दुनिया में डेब्यू के लिए सबसे मुश्किल शो चुना है.

बिंदास

कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उनके पिता जैकी ने उन्हें शो पर बिंदास बने रहने की सलाह दी है.

करियर

बता दें कि कृष्णा श्रॉफ ने अपने भाई टाइगर और पिता जैकी से अलग करियर को चुना है.

MMA

कृष्णा MMA मैट्रिक्स फिटनेस सेंटर की फाउंडर हैं और MMA फाइट्स को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story