ईद पर अप्सरा सी दिखीं मनारा चोपड़ा, देखें ग्लैमरस Photos

Geetu Katyal
Apr 11, 2024

ईद का जश्न

आज आम लोगों के साथ-साथ सितारे भी ईद के रंग में रंगे हुए हैं.

मनारा चोपड़ा

मनारा चोपड़ा ने भी ईद के मौके पर दिलकश अंदाज दिखाया.

खूबसूरत

मनारा ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अप्सरा सी दिख रही हैं.

शरारा

ईद के लिए उन्होंने शरारा और साथ में हैवी कुर्ते में फोटोज साझा की हैं.

ज्वेलरी

आउटफिट के साथ मनारा ने मैचिंग ज्वेलरी भी कैरी है, जो उनके लुक को खूबसूरत दिखा रही है.

दिखीं खास

बता दें कि ईद के हिसाब से मनारा को लुक हर तरह से पर्फेक्ट दिखाई दे रहा है.

फैंस ने की तारीफ

फैंस मनारा के दिलकश लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं और लगातार लाइक-कमेंट कर रहे हैं.

फैन-फोलाइंग

बता दें कि मनारा चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर 3 मिलिनय से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

फेम

'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनने के बाद से मनारा को बहुत फेम मिला है.

चर्चा

वो हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में ही रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story