क्या सचमुच मम्मी बनने वाली हैं युविका चौधरी? जानें सच

Geetu Katyal
Apr 23, 2024

प्रिंस और युविका

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बेबी को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे थे. हालांकि, कपल ने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया था.

क्यों हो रही हैं बातें

दरअसल भारती ने अपने शो में प्रिंस से बच्चे को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा कि तु्म्हारा बच्चा कब होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा जल्द.

बेबी प्लानिंग

प्रिंस और युविका ने शुरुआत से सोचा है कि वो बच्चा मुंबई में घर लेने के बाद ही करेंगे. उन्होंने अब घर ले लिया है. इसी वजह से फैंस खुश हो रहे हैं.

वायरल हो रहे पोस्ट

प्रिंस और युविका के बच्चे से जुड़े पोस्ट लगातार वायरल हो रहे हैं. मगर अब प्रिंस ने साफ जवाब दे दिया है.

प्रिंस ने बताया सच

प्रिंस ने होने वाली बेबी को लेकर सामने आ रही सारी खबरों को न्यूज 18 से बात करते हुए झूठा बता दिया है.

करना होगा इंतजार

ऐसे में फैंस को कपल से गुड न्यूज सुनने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.

कपल की लव स्टोरी

'बिग बॉस 9' में प्रिंस और युविका मिले थे. यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और आज वो फैंस के फेवरेट हैं.

कमाल जोड़ी

प्रिंस और युविका एक साथ बहुत अच्छे दिखते हैं.

फैंस

बता दें कि प्रिंस और युविका अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं और उनके ढेर सारे फैंस हैं.

युविका

युविका को कुछ देर पहले आरती सिंह और दीपक चौहान के संगीत में देखा गया.

VIEW ALL

Read Next Story