17 की उम्र में इस टीवी एक्ट्रेस के काट दिए गए थे पैर

रमोला सिकंद

टीवी इंडस्ट्री में 'कहीं किसी रोज' सीरियल में सुधा चंद्रन ने रमोला सिकंद बनकर खूब नाम कमाया था.

सुधा चंद्रन

58 साल की ये एक्ट्रेस अब भी कई टीवी शोज में नजर आ रही हैं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं सुधा चंद्रन हैं.

एक्टिंग का खजाना

सुधा चंद्रन को एक्टिंग का खजाना कहें तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.

नाचे मयूरी

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 'नाचे मयूरी' फिल्म से की थी. इसके बाद टीवी की दुनिया का रुख किया. सुधा एक्टिंग के अलावा भरतनाट्यम में भी परफेक्ट हैं.

स्कूल जातीं

इन्होंने महज 3 साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. बचपन में वो रोज सुबह स्कूल जातीं. उसके बाद डांस क्लास और रात में साढ़े नौ बजे घर पहुंचती थीं.

बस का एक्सीडेंट

एक बार सुधा चंद्रन स्कूल बस से जा रही थीं और अचानक बस का एक्सीडेंट हो गया. पैर में फ्रैक्टर हो गया. हालांकि सभी पैसेंजर्स में सबसे कम चोट उन्हें ही लगी थी.

17 साल की थीं

कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस के पैर में गैंगरिन हो गई. जिसकी वजह से पंजा अलग कर दिया. उस वक्त एक्ट्रेस महज 17 साल की थीं.

4 महीने लगे

इसके बाद नकली पैर लगाया गया. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को करीबन 4 महीने सीधा चलने में लगे.

नामचीन एक्ट्रेस

कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने डांस करना शुरू कर दिया और आज नामचीन एक्ट्रेस हैं.

VIEW ALL

Read Next Story