न्यूली वेड सुरभि चंदना आईं हसबैंड करण संग नजर

Geetu Katyal
Mar 08, 2024

करण-सुरभि

शादी के बाद आज पहली बार करण शर्मा और सुरभि चंदना को पहली बार देखा गया.

दिखे खुश

इस दौरान दोनों ही हमेशा की तरह बहुत खुश दिखाई दे रहे थे.

ट्रेडिशनल लुक

सुरभि चंदना पीले रंग के सूट और करण कुर्ता पहने दिखे.

पीला सूट

पीले रगं के सिंपल सूट में सुरभि कमाल दिख रही हैं. उनके चेहरे का नूर साफ दिख रहा है.

करण दिखे डैशिंग

सुरभि के साथ-साथ करण शर्मा भी बहुत डैशिंग अंदाज में नजर आए.

फैंस कर रहे थे इंतजार

शादी की फोटोज कपल ने लेट शेयर की थी. मगर आज दोनों का दीदार हो गया है.

फोटो वायरल

देखते ही देखते सुरभि और करण की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई है.

13 साल तक किया डेट

बता दें कि सुरभि और करण ने एक दूसरे को 13 साल तक डेट किया है.

जयपुर में शादी

दोनों ने डेस्टीनेशन शादी करने का फैसला लिया था. कपल जयपुर में हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे का हुआ.

शादी का लुक

सुरभि और करण के शादी वाले लुक की भी फैंस ने बहुत तारीफ की.

VIEW ALL

Read Next Story