टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की कैसे हुई थी अली से मुलाकात? खास है लव स्टोरी

Geetu Katyal
Apr 28, 2024

जैस्मिन-अली

जैस्मिन भसीन और अली गोनी की शादी को लेकर फैंस की बीच बहुत एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.

प्यारा-सा कपल

दोनों ही एक दूसरे एक साथ बहुत अच्छे दिखते हैं. जैस्मिन-अली की फोटोज भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं.

लव स्टोरी

साल 2018 में जैस्मिन भसीन और अली गोनी की पहली बार मुलाकात हुई थी.

शो में हुई पहचान

दोनों ने 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 9 में भाग लिया था. अर्जेंटीना में इस शो की शूटिंग हुई थी.

दोस्ती

इसी के बाद से जैस्मिन-अली की दोस्ती शुरू हुई और वो आज शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

जैस्मिन को हो गया था प्यार

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में जैस्मिन ने खुद बताया था कि उन्हें शुरुआत में ही अली से प्यार हो गया था.

बिग बॉस 14

इसके बाद बिग बॉस 14 में जैस्मिन पहुंची और शो में वाइल्डकार्ड बन अली ने भी एंट्री ली. दोनों का बोंड देख कुछ कहने की जरूरत नहीं थी.

अली का इजहार

शो के दौरान ही अली ने माइक हटाकर जैस्मिन के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.

शादी

हाल ही में अली गोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनका परिवार शादी के लिए तैयार है.

कब होगी?

इस साल के अंत तक दोनों की शादी हो सकती है. 

VIEW ALL

Read Next Story