अपने ऑन स्क्रीन देवर से की शादी, अब कहां हैं टेलीविजन की ये बहुरानी?

Mridula Bhardwaj
Mar 22, 2024

कहीं किसी रोज

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'कहीं किसी रोज' की शायना सिकंद याद है?

शायना सिकंद

डेली सोप में शायना सिकंद का किरदार मौली गांगुली ने निभाया था.

पॉपुलैरिटी

मौली गांगुली ने डेली सोप 'कहीं किसी रोज' से ही पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

मजहर सईद

इस सीरियल में एक्टर मजहर सईद ने मौली गांगुली के देवर का रोल निभाया था.

मौली-मजहर दोस्ती

मौली गांगुली और मजहर सईद की दोस्ती 'कहीं किसी रोज' के सेट पर हुई थी.

मौली-मजहर शादी

धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 2010 में शादी कर ली.

एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव

मौली और मजहर दोनों ही एक्टिंग की दुनिया में अभी एक्टिव हैं.

खूबसूरत और फिट

41 साल की मौली गांगुली अब भी बेहद खूबसूरत और फिट हैं.

फिल्मों और टेलीविजन में एक्टिव

मौली और मजहर फिल्मों और टेलीविजन दोनों में काम कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम

मौली गांगुली इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स से जुड़ी रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story