एक किरदार ने बना दिया करोड़पति

टीवी की बहुएं

टीवी में कई एक्ट्रेसेस ने बहुओं के ऐसे रोल निभाए कि आज वो लग्जरी लाइफ जी रही हैं.

साक्षी तंवर

साक्षी तंवर को 'कहानी-कहानी घर की' सीरियल ने ऐसी पॉपुलैरिटी दिलाई की वो अब मोटी रकम लेती हैं.

स्मृति ईरानी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल ने स्मृति ईरानी की किस्मत बदल दी.

श्वेता तिवारी

'कसौटी जिंदगी की' सीरियल की प्रेरणा बनकर श्वेता तिवारी आज करोड़ों की मालकिन हैं.

उर्वशी

कोमोलिका का रोल निभाकर उर्वशी टीवी की सबसे बड़ी वैंप बन गईं.

रुपाली गांगुली

'सारा भाई वर्सेज सारा भाई' और 'अनुपमा' शो ने रुपाली गांगुली की लाइफ ही बदल दी.

रश्मि देसाई

'उतरन' की तपस्या बनतर रश्मि देसाई आज मुंबई में अपने आलीशान घर की मालकिन हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं.

प्रत्युषा

'बालिका वधु' शो ने प्रत्युषा की लाइफ बदल दी थी. हालांकि अब एक्ट्रेस इस दुनिया में नहीं है.

हिना खान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अक्षरा रोल ने हिना खान को पॉपुलैरिटी के चरम पर पहुंचा दिया.

आमना शरीफ

'कहीं तो होगा' शो के बाद आमना शरीफ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

VIEW ALL

Read Next Story