प्यारी-सी स्माइल वाली इस लड़की को पहचाना आपने? कभी थी घर-घर में पॉपुलर

Mridula Bhardwaj
Mar 19, 2024

'उतरन' की छोटी इच्छा

ये प्यारी-स्माइल वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि 'उतरन' की छोटी इच्छा है.

'उतरन' के साथ शुरुआत

साल 2008 में स्पर्श खानचंदानी ने 'उतरन' के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था.

छोटी सी इच्छा

'उतरन' दो चोटी बांधे, क्यूट से दांतों वाली इस छोटी सी इच्छा ने अपनी मासूम एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था.

'जरा नचके दिखा'

'उतरन' के बाद 2010 में स्पर्श खानचंदानी डांस रिएलिटी शो 'जरा नचके दिखा' में भी हिस्सा लिया था.

'गुलाल' और 'परवरिश'

स्पर्श 2011 में 'गुलाल' और 'परवरिश' जैसे डेली सोप में नजर आई थीं.

'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा'

स्पर्श 'सीआईडी' और 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं.

हॉलीवुड फिल्म 'मीना'

स्पर्श खानचंदानी ने बॉलीवुड फिल्म 'हिचकी' और हॉलीवुड फिल्म 'मीना' में काम किया है.

एनिमेटिड फिल्मों में दी आवाज

इसके अलावा स्पर्श खानचंदानी ने कुछ एनिमेटिड फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है.

2018 से एक्टिंग की दुनिया से दूर

स्पर्श खानचंदानी 2018 के बाद से एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से गायब हैं.

जीते कई अवॉर्ड्स

स्पर्श खानचंदानी 'जीआर8 यंग अचीवर्स अवॉर्ड्स' और 'आईटीए' जैसे कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story