किसी अंजान शक्ति ने दबा दिया था मेरा मुंह, एक्ट्रेस का खुलासा

Shipra Saxena
Apr 22, 2024

टीना दत्ता

'उतरन' में इच्छा का रोल निभाने वाली टीना दत्ता घर-घर पॉपुलर हैं.

एक्सपीरियंस

एक्ट्रेस ने हाल में डिजिटल कॉमेंट्री से बात करते हुए अपने डरावने एक्सपीरियंस को शेयर किया.

सुपरनैचुरल

टीना दत्ता ने कहा कि सुपरनैचुरल चीजें होती हैं उन्होंने फील भी किया है.

संक्रमण स्टूडियो

टीना ने कहा कि एक बार मेरा संक्रमण स्टूडियो में शूट था. लोग इस जगह को हॉन्टेड प्लेस भी कहते हैं.

ढाई बजे

लोगों ने कहा था कि अंधेरे में मत घूमना. मेरी शिफ्ट रात की थी और सेट लग रहा था. करीबन ढाई बजे मैंने सोचा थोड़ा घूम लूं.

सेट पर

मैं थोड़ा थक गई थी तो सोचा सेट पर आकर थोड़ा सो जाऊं.

तकिए से मेरा मुंह दबाया

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं नींद में थी. तभी ऐसा फील हुआ कि कोई तकिए से मेरा मुंह दबा रहा है. मेरा दम घुट रहा था और में उठ भी नहीं पा रही थी.

एसी चल रहा था

जैसे-तैसे मैं उठी तो पसीने में लतपथ थी, जबकि एसी चल रहा था.

मस्ती करना छोड़ा दिया

एक्ट्रेस ने कहा- मैंने उस दिन से मस्ती करना छोड़ा दिया.

स्पेस

मैंने कहा कि आप अपने स्पेस में खुश रहो और मैं अपने स्पेस में खुश हूं.

VIEW ALL

Read Next Story