क्या तोषू के बाद ये मेन लीड भी छोड़ रहा Anupama?

पत्ता साफ

'अनुपमा' शो से कई सितारों का पत्ता साफ हो गया है.

तोषू

कुछ दिन पहले तोषू ने शो को अलविदा कह दिया था.

क्या एक और छोड़ेगा शो?

वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक और मेन किरदार शो को टाटा बॉय बॉय कह सकता है.

वनराज शाह

जिस किरदार के शो छोड़ने की खबरें अब आ रही हैं वो वनराज शाह हैं. ये रोल सुधांशु पांडे निभा रहे हैं.

सच बताया

इन खबरों पर सुधांशु पांडे ने रिएक्ट किया है. साथ ही सच बताया.

छोड़ने की प्लानिंग कर रहे?

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सुधांशु पांडे से पूछा गया कि क्या आप भी शो छोड़ने की प्लानिंग कर रहे?

ये पॉपुलर

सवाल का जवाब देते हुए सुधांशु पांडे ने कहा- मैं शुरू से ही शो से जुड़ा हुआ हूं. इस किरदार पर बहुत मेहनत की है. आज ये पॉपुलर भी है.

वनराज की इज बैक

जहां भी जाता हूं, तो सुनता हूं कि लोग वनराज से प्यार करते हैं. यहां तक कि लोग डायलॉग की नकल भी करते हैं. वनराज की इज बैक.

कोई मतलब नहीं

ऐसे में इस आईकॉनिक रोल को छोड़ने का तो कोई मतलब नहीं है.

शो की जान

आपको बता दें, वनराज शाह का किरदार शो की जान है.

पॉपुलैरिटी

इस शो में वनराज शाह ने अपने किरदार में इतने शेड दिखाए हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी चरम पर है.

VIEW ALL

Read Next Story