कौन हैं 'वड़ा पाव गर्ल' के पति यश गेरा? लवस्टोरी भी है चटनी जैसी चटपटी

Varsha
Jun 21, 2024

वड़ा पाव गर्ल का नाम

'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका गेरा दीक्षित 'बिग बॉस ओटीटी 3' की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं.

वड़ा पाव गर्ल की स्टोरी

चारों तरफ 'वड़ा पाव गर्ल' का चर्चा है. कोई उनके स्ट्रगल के बारे में जानना चाहता है तो कोई उनके पति के बारे में. चलिए सब बताते हैं आपको.

कौन हैं वड़ा पाव गर्ल के पति

चंद्रिका गेरा दीक्षित की लव मैरिज हुई थी. युगम गेरा उर्फ यश गेरा उनके पति हैं. दोनों का एक बेटा भी है ध्रुव.

यश गेरा के बारे में डिटेल

यश गेरा की बात करें तो उनका जन्म 1991 में उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुआ. उन्होंने इंजीनियरिंग की हुई है.

नौकरी

एक वक्त था जब चंद्रिका हल्दीराम में नौकरी करती थीं तो पति भी प्राइवेट नौकरी से घर चलाते थे. आज के समय में वड़ा पाव की अपनी दुकान है.

बेटे की वजह से छोड़ी नौकरी

मगर बेटे की तबीयत खराब होने की वजह से दोनों ने नौकरी छोड़ बेटे को संभाला और इलाज करवाया.

कैसे बन गईं वड़ा पाव गर्ल

इस बीच चंद्रिका गेरा ने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली की सड़क पर वड़ा पाव का ठेला लगाया और वह देश की 'वड़ा पाव गर्ल' बन गईं.

बिग बॉस पहुंची वड़ा पाव गर्ल

आज के समय में वह सोशल मीडिया की बड़ी हस्ती बन गई हैं. अब बिग बॉस ओटीटी 3 में भी अपनी किस्मत अजमा रही हैं.

मुश्किल में बीता बचपन

'वड़ा पाव गर्ल' का बचपन भी काफी मुश्किलों में बीता. बचपन में ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया.

पिता ने की थी दूसरी शादी

मां के जाने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली और बेटी की परवरिश के लिए रिश्तेदारों के पास छोड़ दिया.

बाद में चंद्रिका की परिवरिश उनकी नानी ने की. यही वजह है कि वह अपनी नानी के आज भी बहुत करीब हैं.

VIEW ALL

Read Next Story