YRKKH 19 June: अरमान की इस हरकत पर माधव देगा लेक्चर, संजय चलेगा अभिरा के खिलाफ चाल

Prachi Tandon
Jun 19, 2024

नया एपिसोड

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान, अभिरा के लिए नई गाड़ी लेकर आएगा.

अभिरा का गुस्सा

लेकिन अभिरा नाराज हो जाएगी और अरमान की खरीदी गाड़ी का शीशा तोड़ देगी. साथ ही कहेगी कि उसे कोई महंगे गिफ्ट नहीं चाहिए.

लौटने को कहेगी

अभिरा, अरमान से लौट जाने के लिए कहेगी. वहीं अभिरा की बातें सुनकर अरमान कहेगा कि वह उसके बिना बर्बाद हो जाएगा.

माधव देगा लेक्चर

वहीं माधव, अरमान को सही-गलत का लेक्चर देगा. माधव कहेगा कि वह अरमान तुम एक बच्चे की तरह हो, लेकिन अभिरा बच्ची नहीं है.

संजय की चाल

वहीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में संजय चीफ गेस्ट बनकर आएगा और अभिरा के सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ करेगा.

अरमान ने देखा

अरमान, यह सब देख लेगा और संजय के खिलाफ एक्शन लेने के लिए आगे बढ़ने लगेगा. तभी अभिरा उसे रोक लेगी.

माधव परेशान

वहीं दूसरी तरफ माधव, अभिरा के लिए परेशान होता नजर आएगा.

नया ट्विस्ट

नए एपिसोड में अभिरा को अरमान स्टेज पर सरप्राइज देगा. लेकिन अभिरा परेशान हो जाएगी और अरमान पर दिन खराब करने का आरोप लगा देगी.

अरमान गिरफ्तार

माधव, अरमान को मुश्किलें पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार करा देगा. लेकिन अभिरा उसकी मदद करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story