इच्छाधारी सांप और नाग मणि के रहस्य पर बनीं टॉप बॉलीवुड फिल्में
Zee News Desk
Aug 09, 2024
दूध का कर्ज (1990)
इस फिल्म में सपेरन पार्वती एक सांप और अपने बेटे सूरज को पालती है और पति गंगू की मौत का बदला लेने की कसम खाती है.
हिस्स (2010)
यह एक इच्छाधारी नागिन पर बानी फिल्म है. फिल्म में भरपूर एक्शन और डरावने सीन्स है.
नगीना (1986)
इस फिल्म की कहानी रजनी नाम की एक रूप बदलने वाली नागिन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दुष्ट संत के हाथों अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति से शादी करती है.
निगाहें: नगीना पार्ट 2 (1989)
सनी देओल और श्री देवी स्टारर ये फिल्म प्रेम और मणि पाने पर आधारित है.
शेषनाग (1990)
यह दो इच्छाधारी सांप की कहानी है जो मानव रूप में हैं. उनका पीछा एक राक्षस अघोरी कर रहा है, जो उन्हें पकड़कर खुद को अमर बनाना चाहता है.
जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी (2002)
यह एक रूप बदलने वाले नाग की कहानी है जो अपने दोस्तों के समूह से उस अपराध का बदला लेता है जो उन्होंने किया ही नहीं था. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सनी देओल और सुनील शेट्टी जैसे बड़े स्टार शामिल हैं.
नागमणि (1991)
फिल्म में त्रिकाल नाम का जादूगर है जो नाग मणि की जादुई शक्तियों को प्राप्त करने के लिए प्रताप और उसकी पत्नी को बंदी बना लेता है.