इन 8 जगहों पर अपमान सहने में बुराई नहीं! बेइज्जती का ना मानें बुरा

Ritika
May 25, 2023

अपमान

कई बार कई जगह पर हमें अपमान होना पड़ जाता है जो किसी को भी ठीक नहीं लगता है.

बिना गलती पर अपमान

अपमान कई बार गलती के कारण होना पढ़ता है तो कभी बिना गलती पर भी होना पढ़ता है.

गलतियों के लिए अपमान

अपनी गलतियों के लिए इंसान अपमान को सह लेता है पर बिना गलती के अपमान नहीं सह जाता है.

जीवन सफल

ऐसा माना जाता है अगर कुछ जगहों पर इंसान उपमान हो सह लेता है तो उसका जीवन सफल हो जाता है.

मां के सामने अपमान

इंसान को अपनी मां के सामने अपमान को सह लेना चाहिए.कभी उलटा हमें मां को नहीं बोलना चाहिए.

हंस कर सह लेना चाहिए

मां हमेशा आपके भले के बारे में ही बोलेगी तो आपको वहां हंस कर सह लेना चाहिए.

पिता के सामने अपमान

पिता के उपमान पर आपको पिता को दोबारा उलटा नहीं बोलना चाहिए.उनकी बोली बात आपके जीवन को सवांर सकती है.

शिक्षक के सामने

शिक्षक के सामने आपको कभी उलटा नहीं बोलना चाहिए और जो भी वो कहें मान लेना चाहिए इसमें ही आपकी भलाई है.

मंदिर

अगर मंदिर में आपका कोई अपमान कर दें तो आपको वहां भी चुप करके सह लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story