बॉलीवुड की 10 सबसे महंगी फिल्में, कल्कि से लेकर जवान तक ये फिल्म है लिस्ट में शामिल

कल्कि 2898 AD

27 जून को रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 AD इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.कल्कि 2898 AD को बनाने में लगभग 600 करोड़ रुपयें लगें हैं.

RRR

दूसरें नंबर पर फिल्म RRR हैं. जिसको बनाने में लगभग 550 करोड़ रुपये लगें है.

फिल्म 2.0

तीसरे नंबर पर 2.0 है. जिसको बनाने में 543 रुपये लगे हैं.

आदिपुरूष

इस लिस्ट में चौथे नंबर आदिपुरूष है. इस फिल्म को बनाने में लगभग 450 करोड़ रुपयें लगें हैं.

द गुड महाराजा

सबसे महंगी फिल्मों में द गुड महाराजा पांचवें नंबर पर हैं. इस फिल्म को बनाने में लगभग 400 करोड़ रुपये लगें हैं.

साहो

इस लिस्ट में छठे नंबर पर साहों हैं. जिसको बनाने में लगभग 350 करोड़ रुपये लगें हैं.

ब्रह्मास्त्र

ब्रह्मास्त्र इस लिस्ट में 350 करोड़ के बजट के साथ सातवें नंबर पर हैं.

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. जिसको बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये लगें हैं.

राधे श्याम

राधेश्याम इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. इस फिल्म को बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये लगें हैं.

जवान

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर फिल्म जवान हैं. जिसका बजट 300 करोड़ का था.

VIEW ALL

Read Next Story