भारत में फिल्माई गई हैं ये हॉलीवुड फिल्में, नहीं देखी तो अभी करें वॉचलिस्ट में शामिल

Zee News Desk
Aug 05, 2024

Slumdog Millionaire

यह एक ब्रिटिश ड्रामा फिल्म हैं, जो मुंबई के जुहू और धारावी की झुग्गियों में फिल्माई गई हैं. इस फिल्म में भारतीय लोकेशन के साथ बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं.

The Dark Knight Rises

इस फिल्म को मशहूर फिल्म डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है. हॉलीवुड की इस फिल्म में राजस्थान का मेहरानगढ़ किला के कई सीन हैं.

Eat Pray Love

यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के कुछ सीन दिल्ली और पटौदी में शूट हुए हैं. Eat Pray Love को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Life of Pie

लाइफ ऑफ पाई में आप पुडुचेरी और केरल की लोकेशन देख सकते हैं. इस फिल्म में भारत की जगहों के साथ दो बड़े कलाकार भी देखने को मिलते हैं.

A Mighty Heart

इस फिल्म की शूटिंग पहले पाकिस्तान के कराची में होने वाली थी, जिसे बाद में पूणे में फिल्माया गया था. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी.

Octopussy

इस फिल्म के कुछ सीन को राजस्थान के उदयपुर में शूट किया गया है. यह लिस्ट की सबसे पुरानी फिल्मों में से एक है, जो 1983 में रिलीज हुई थी.

Gandhi

यह हिस्ट्री ड्रामा फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. इसमें महात्मा गांधी की जीवनकथा दर्शाई गई है. फिल्म के ज्यादातर दृश्य बिहार में शूट हुए हैं.

The Darjeeling Limited

इस फिल्म को जोधपुर में शूट किया गया है. आप इसमें इरफान खान को भी देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story