प्लेन हाईजैक पर बन चुकी हैं ये 6 तगड़ी वेब सीरीज, देखते हुए सांसे न थम जाएं तो कहना!
Zee News Desk
Sep 02, 2024
विजय वर्मा की IC 814 वेब सीरीज इस टाइम काफी सुर्खियों में छाई हुई है. हाइजैक थीम पर बनी इस फिल्म पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
फैक्ट्स गलत दिखाने के कारण इस वेब सीरिज को लेकर लोगों के अंदर नाराजगी है. मगर इसके अलावा भी हाईजैक थीम पर कई और शानदार फिल्म बन चुकी हैं.
हाईजैक थीम पर इन फिल्मों को हर किसी को एकबार जरूर देखना चाहिए. थ्रिलर और संस्पेंस के साथ तगड़े एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे. ये रही इन शानदार हाईजैक थीम पर बेस वेबसीरिज की लिस्ट
Neerja
2016 में ये शानदार फिल्म आई, जिसमें एयर हॉस्टेज नीरजा की बहादुरी को सोनम कपूर ने अपने किरदार में अच्छे से उतारा.
Mumbai Diaries 26/11
Prime Video पर मौजूद ये वेबसीरिज ताज होटल में हुए 26य11 के अटैक को दर्शाता है.
Bell Bottom
बेल बॉटम फिल्म में फ्लाइट के हाइजैक होने पर कहानी है. इसके मुख्य किरदार अक्षय कुमार, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी हैं.
IB71
2023 में IB71 एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. इसमें 1971 में हुए इंडियन एयरलाइन हाईजैक की कहानी बताई गई है.
Kandhaar
इस फिल्म में Kandhaar हाईजैक के बारे में बताया गया है, इसमें एक प्लेन में 175 से ज्यादा पेसेंजर्स को बंधी बना लिया गया था.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.