भारतीय इतिहास का कभी ना हारने वाला ब्राह्मण योद्धा! जिनके डर से तहखाने में छिप गया था मुगल बादशाह

Ritika
Jun 06, 2023

ब्राह्मण परिवार

बाजीराव का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था और वे एक ऐसे योद्धा थे जिनसे हर कोई डर कर रहता था.

बाजीराव का जन्म

बाजीराव का जन्म 18 अगस्त 1700 में हुआ था और ये बचपन से ही योद्धा बनाने के लायक भी थे.

बाजीराव के पिता

बाजीराव के पिता का नाम पेशवा बालाजी था और बाजीराव ही ब्राह्मण परिवार के सबसे पहले बेटे थे.

योद्धा बनाने का एक अलग ही जोश

जब बाजीराव 12 साल के थे तब उनके अंदर योद्धा बनाने का एक अलग ही जोश था.

पिता से ये कला सीखी

बाजीराव ने ये सारी कलाएं कही और नहीं सीखी थी बाजीराव ने अपने ही पिता से ये कला सीखी थी.

तलवारबाजी और धुड़सवारी

इतना ही नही बेहद कम उम्र में ही तलवारबाजी और धुड़सवारी में भी माहिर हो गए थे.

40 योद्ध में जीत

बड़े होते-होते बाजीराव ने 40 योद्ध में जीत ही हासिल की थी और वह इतिहास में पहले अजेह योद्धा के नाम से जाने जाते हैं.

बाजीराव ने दिल्ली में हमला

एक बार बाजीराव ने दिल्ली में हमला कर दिया और 3 दिन तक वही रहे थे और बादशाह को जैसे ही इस बाद का पता चला तो वह डर गए.

सेनापति को योद्ध में हरा दिया था.

मुगल बादशाह इतने डर गए थे कि वे तहखाने में छिप गए और अपने सेनापति को योद्ध के लिए भेज दिया. लेकिन बाजीराव ने सेनापति को योद्ध में हरा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story