हमारी संस्कृति में भले ही रावण को खलनायक के रूप में देखा जाता है

Mar 21, 2023

हमारे ही देश में कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जहां रावण का दहन नहीं बल्कि उस‍का पूजन किया जाता है

मध्यप्रदेश के मंदसौर में रावण को पूजा जाता है

कहा जाता है कि मंदसौर का असली नाम दशपुर था

यह रावण की धर्मपत्नी मंदोदरी का मायका था

इस शहर का नाम मंदसौर पड़ा क्योंकि मंदसौर रावण का ससुराल था

यहां की बेटी रावण से ब्याही गई थी

इसलिए यहां दामाद के सम्मान की परंपरा के कारण रावण के पुतले का दहन करने की बजाय उसे पूजा जाता है

मंदसौर के रूंडी में रावण की मूर्ति बनी हुई है, जिसकी पूजा की जाती है

ये शहर उत्तर प्रदेश में पड़ता है

VIEW ALL

Read Next Story