वास्तुभ शास्त्र के अनुसार घर की उत्त र-पूर्व दिशा में जूते-चप्पगल रखना बहुत अशुभ होता है. यह दिशा सकारात्मयकता लाती है इसलिए यहां कभी भी जूते-चप्पल न रखें.
नकारात्मनकता उर्जा
मां लक्ष्मीर कभी आपके घर में वास नहीं करेंगी. बेडरूम में भी जूते-चप्प,ल नही रखना चाहिए. इससे नकारात्मनकता पैदा होती है और सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
बेड के सिरहाने
बेड के सिरहाने या नीचे चप्पाल उतार कर न सोएं, ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है.
तरक्की
जो लोग अपने जीवन में तरक्की पाना चाहते हैं, उन्हें नीले रंग के जूतों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
सफलता
नीले रंग के साफ-सुथरे जूते पहनने से कामकाज अच्छा चलता है और सफलता मिलती है.
ग्रह दोष
कभी भी गंदे और फटे हुए जूते-चप्पल न पहनें. खराब हालत वाले जूते-चप्पल पहनने से छवि भी खराब होती है और ग्रह दोष भी लगता है.
कंगाली
ये धन हानि और कंगाली का कारण बनते हैं.
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के मुताबिक कभी भी पीले रंग के जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए.
गुरु ग्रह
पीले रंग का संबंध गुरु ग्रह से माना गया है, यह भाग्यत वृद्धि करने वाले ग्रह हैं.
सौभाग्य
ऐसे में पीले रंग के जूते पहनना आपके सौभाग्य पर को दुर्भाग्या में बदल सकता है