क्या राजेश खन्ना ने गुस्से में कर दी थी अमिताभ की क्लर्क से तुलना? जानें मामला
Prachi Tandon
Sep 18, 2023
सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन आज सदी के महानायक हैं, लेकिन उस शिखर तक पहुंचने के लिए बिग बी ने बहुत मेहनत की है.
वक्त के हैं पाबंद
अमिताभ बच्चन के वक्त के पाबंद वाली अच्छी आदत से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है. लेकिन इस अच्छी आदत पर एक बार राजेश खन्ना ने कमेंट कर दिया था.
राजेश खन्ना की तल्खी
दरअसल, एक इंटरव्यू में अमिताभ की वक्त की पाबंदी का जिक्र राजेश खन्ना के सामने कर दिया था. जिसके बाद काका ने तल्खी दिखा दी थी.
क्या था काका का कमेंट?
रिपोट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना का कहना था- ये किसी ऑफिस क्लर्क का काम नहीं है, मैं आर्टिस्ट हूं, क्लर्क नहीं.
कलाकार हूं क्लर्क नहीं...
राजेश खन्ना ने कमेंट करते हुए कहा था, वक्त के पाबंद क्लर्क होते हैं, कलाकार नहीं. राजेश ने यहां किसी का नाम नहीं लिया था.
क्यों दिखाई तल्खी?
राजेश खन्ना हर फिल्म के सेट पर लेट पहुंचते थे. डायरेक्टर से लेकर क्रू को घंटों इंतजार कराते थे, ऐसे में जब बिगी बी का जिक्र हुआ तो उनकी तल्खी निकली.
राजेश खन्ना की पहली फिल्म
राजेश खन्ना ने साल 1966 में फिल्म आखिरी खत से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म
तो वहीं अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से कदम रखा था.
बिग बी-काका का रिश्ता
कहा जाता है कि फिल्म नमक हराम में एक सीन के लिए दोनों के रिश्तों में खटास पड़ गई थी. राजेश खन्ना ने जिद्द करके फिल्म और दोस्ती दोनों को दांव पर लगा दिया था.