Arbi Leaves Benefits For High BP | हाई बीपी में चमत्कार करता है ये 5 रुपए का पत्ता, इन रोगों का है काल

Zee News Desk
Aug 23, 2024

अरबी के पत्ते - ( Arbi Leaves benefits)

अरबी के पत्ते तो आपने देखे ही होंगे, बरसात के मौसम में अरबी के पत्ते आसानी से मिल जाते हैं साथ ही ये खाने में काफी टेस्टी भी होते हैं

अरबी की सब्जी - ( Taro Leaves Benefits In hindi)

अरबी की सब्जी तो भारत में हर घर ने खाई जाती है लेकिन क्या आपने अरबी के पत्ते ट्राई किए हैं.

Arbi Leaves Benefits For High BP

आपको बता दें कि अरबी के पत्तों से कई प्रकार के पकोड़े, सब्जी, साग बनाए जाते हैं साथ ही ये शरीर के लिए भी काफी ज्यादा लाभदायक होते है.

अरबी के पत्ते के फायदे -

अरबी के पत्ते के फायदे कई प्रकार के होते हैं, ये कई रोगों से भी बचाता है, इसमें आयरन, विटामिन सी, और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं

अरबी के पत्ते हाई बीपी के लिए -

अरबी के पत्ते हाई बीपी के लिए अमृत के समान होते हैं, अरबी के पत्ते में भरपुर मात्रा में ओमेगा थ्री और फैटी एसिड युक्त होता है

इम्यूनिटी - ( Arbi Leaves For Imunity)

बरसात के मौसम में इम्यूनिटी काफी वीक हो जाती है ऐसे में आप अरबी के पत्तों को आसानी से अपनी डाइट में शामिल कर सके है, आप इसकी सब्जी तैयार कर सकते है

बेड कोलेस्ट्रोल - ( Arbi Leaves For Colestrol)

अरबी के पत्ते में कई प्रकार के पौष्टिक तत्व होते हैं, जो शरीर से बेड कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करते हैं

एनीमिया रोग - ( Arbi Leaves For Anemia)

आपको जानकर हैरानी होगी कि एनीमिया रोग में अरबी का पत्ता अमृत का काम करता है, ये शरीर में ब्लड सेल्स का निर्माण करता है

VIEW ALL

Read Next Story