चाय के साथ मूली के पराठे? न बाबा न- खबर पढ़कर आंख खोल लेंगे आप

Dec 02, 2024

विंटर सीजन आते ही मार्केट में मूली नजर आने लगती है, ये इस मौसम के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.

मूली की मदद से कई तरह के टेस्टी डिशेज बनाए जा सकते हैं, जैसे मूली की सब्जी, सलाद, चटनी, अचार और यहां तक कि मूली के पराठे.

मूली के साथ क्या न खाएं?

इस बात में कोई शक नहीं कि मूली हमारी सेहत को बेहतर बना सकती है, लेकिन इसे हर किसी चीज के साथ नहीं खाना चाहिए.

1. करेला

मूली के साथ करेला भूलकर भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि ये कब्ज की परेशानी पैदा कर सकता है.

2. संतरा

संतरा और मूली दोनों ऐसे फूड्स हैं जिनकी तासीर ठंडी होती है, इनको एक ही वक्त पर खाएंगे तो आपको सर्दी-खांसी और जुकाम हो सकते हैं.

3. दूध

मूली और दूध का कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं माना जाता. इन दोनों चीजों को एक साथ खाएंगे तो कब्ज, एसिडिटी, अपच और गैस की परेशानी हो सकती है.

4. खीरा

ऐसा हमेशा तो नहीं होता, लेकिन कई बार खीरा और मूली साथ खाने से ठंड का असर हो सकता है, क्योंकि दोनों की तासीर ठंडी हो सकती है

5. चाय

चाय एक गर्म चीज है, वहीं मूली की तासीर ठंडी होती है. हॉट एंड कोल्ड का कॉम्बिनेशन डाइजेशन को बुरी तरह बिगाड़ सकता है.

कई लोग मूली के पराठे और चाय साथ लेना पसंद करते हैं, अगर आपको भी ऐसी आदत है तो इसे तुरंत छोड़ दें.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story