सेहत के लिए जादू से कम नहीं है इस काले आटे की रोटी, हाई बीपी शुगर के लिए वरदान
Zee News Desk
Jul 17, 2024
काले गेहूं से बनी रोटी
आपने कई बार सफेद या भूरे रंग के गेहूं से बनी रोटी खाई ही होगी, लेकिन आपने काले गेहूं से बनी रोटी खाई है?
शरीर से खून की कमी
काले गेहूं से बनी रोटी खाने से सेहत के कई तरह के लाभ मिलते हैं साथ ही ये शरीर से खून की कमी को भी दूर करती है.
आइए आपको बताते हैं कि काले गेहूं से बनी रोटी खाने के किस तरह के लाभ होते हैं.
इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन, मैग्नीशियम साथ ही आयरन पाया जाता है, जिससे शरीर में खून की कमी दुर होती है.
दिल से जुड़ी डिजीज
जिन लोगों को दिल से जुड़ी डिजीज है, वो इस आटे को सेवन करें, काले गेहूं में कई तरह के ट्राइग्लिसराइड तत्व होते हैं जो दिल से जुड़ी डिजीज के खतरे को कम करती है.
बैड कोलेस्ट्रॉल
ये आटा शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करते है, आप रोजाना इससे बनी रोटी की सेवन कर सकते हैं.
डायबिटीज
डायबिटीज के लिए भी आप काले गेहूं से बनी रोटी खा सकते हैं.