हार्ट अटैक Vs कार्डियक अरेस्ट, कैसे हलक से जान खींच लेती हैं ये दो बीमारियां
Zee News Desk
Sep 19, 2024
आपने अक्सर दिल की बीमारी से मौत की बात जरूर सुनी होंगी.
दिल की बीमारी की बात होती है तो ज्यादातर लोग हार्ट अटैक ही समझते हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता है. ये दो बीमारियां है हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट.
आइए आज हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर जानते हैं.
हार्ट अटैक यानी मायोकार्डियल इन्फ़ार्क्शन हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन बंद होने पर होता है. वहीं कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल धड़कना बंद कर देता है.
हार्ट अटैक हृदय की मांसपेशियों को ऑक्सीजन की कमी से नुकसान होता है. वहीं कार्डियक अरेस्ट इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी या हार्ट फेलियर से होता है.
हार्ट अटैक में अक्सर रक्त के थक्के के जमाव हो जाते हैं. कार्डियक अरेस्ट में मस्तिष्क, फेफड़ों, या अन्य अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है.
हार्ट अटैक के लक्षण छाती में दर्द, सांस लेने में परेशानी, उल्टी है. कार्डियक अरेस्ट के लक्षण अचानक गिरना, होश खोना होते हैं.
हार्ट अटैक हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाता है, जबकि कार्डियक अरेस्ट हृदय की कार्य पूरी तरह से रोक देता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें