धूप में पैर हो गए हैं टैन, आजमाएं ये घरेलू नुस्खें और पाएं शाइनिंग स्किन
Zee News Desk
Jun 18, 2024
गर्मी के मौसम में धूप के प्रकोप से बचना काफी मुश्किल है. सनसक्रीन लगाने के बावजूद टैनिंग की समस्या हो सकती है. खासकर, गर्मियों में पैरों की टैनिंग का तो कहना ही क्या? मगर कुछ आसान से घरेलू उपचार करके हम पैरों की टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं.
इन घरेलू नुस्खों की मदद से पैरों की टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं.
टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा
टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर पेस्ट को पैरों में मलें.
बेसन और दही
त्वचा के लिए दही अमृत है. वहीं टैनिंग हटाने के लिए बेसन रामबाण इलाज है. इन दोनों के मिश्रण को पैरों में लगाए और 20 मिनट बाद धो लें. इसको हफ्ते में 2-3 बार जरूर इस्तेमाल करें.
टमाटर का रस
टमाटर के रस में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. रस को टैनिंग वाली जगह पर लगाकर मलें और फिर 15 मिनट बाद धो ले. हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल करें.
पिसा हुआ कच्चा पपीता
कच्चे पपीते को पीसकर टैनिंग पर मलें. नियमित इस्तेमाल से पैरों पर चमक आती है.
दही-हल्दी का पेस्ट
दही और हल्दी का पेस्ट टैनिंग छुड़ाने में अच्छा असर दिखाता है. पेस्ट को 20 से 25 मिनट तक लगाए रखें. इससे टैनिंग काफी हद तक कम होती है.
नींबू की रस
नींबू के रस में शहद मिलाकर टैनिंग वाली जगह लगा सकते हैं. इससे पैरों पर जमा मैल भी छूटने लगता है. वहीं टैंनिंग भी काफी कम होती है.
बेसन का इस्तेमाल
सिर्फ बेसन के रोजाना इस्तेमाल से भी टैनिंग काफी कम होती है. मगर इसका रोजाना इस्तेमाल करना जरूरी है.
चावल का आटा
पैरों की टैनिंग खत्म करने के लिए चावल के आटे से स्क्रब करना चाहिए. इससे पैरों की गंदगी के साथ-साथ टैनिंग भी कम होती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.