सर्दियों में अपने दिल का रखें खास ख्याल! हार्ट हेल्थ चेक करने के लिए जरूर कराएं ये मेडिकल टेस्ट
Zee News Desk
Nov 26, 2024
सर्दियों में दिल की बीमारियों का खतरा और भी अधिक हो जाता है. ऐसे में अपने हृदय के स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है.
दिल की दिक्कतें कई बार जानलेवा सभी होती हैं. ऐसे में कोई भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
हार्ट से जुड़े प्रॉब्लम्स का पता लगाने के लिए कई मेडिकल टेस्ट होते हैं, जो आपकी इन समस्याओं को टैकल करते हैं. आइए इन टेस्ट के बारे में जानते हैं.
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट को कोलेस्ट्रॉल टेस्ट भी कहते हैं. यह टेस्ट आपके खून में फैट के लेवल को ट्रैक करता है और हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हार्ट से जुड़े रोग होने के खतरे का पता लगाता है.
ईसीजी
इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम या ईसीजी एक टेस्ट है जो आपके हार्ट की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को मापता है. इससे हृदय की समस्याओं का पता लगाया जा सकता है.
इकोकार्डियोग्राम
इकोकार्डियोग्राम टेस्ट में दिल की एक अल्ट्रासाउंड तस्वीर तैयार की जाती है, जिससे डॉक्टर आपके हार्ट के प्रॉब्लम के बारे में पता करता है.
कोरोनरी एंजिओग्राम
कोरोनरी एंजियोग्राम से पता चलता है कि ब्लड वेसल्स संकुचित या अवरुद्ध हैं या नहीं और दिल की मांसपेशियों या वाल्व में कोई असामान्यता है या नहीं.
कोरोनरी कंप्यूटेड टोमोग्राफी एंजिओग्राम
कोरोनरी कंप्यूटेड टोमोग्राफी एंजिओग्राम एक इमेजिंग टेस्ट है, जिससे आपके हार्ट को रक्त पहुंचाने वाली कोरोनरी वेसल्स की जांच की जाती है.