लार में छिपे चमत्कारी गुण, कील मुंहासे और दाग होंगे दूर!

Zee News Desk
Jul 09, 2024

मुंह से निकलने वाली लार में कई चमत्कारीक गुण छिपे होते है जो आपको स्किन, दांतो और आँखों की कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं.

मुहांसे और पिंपल्स करें दूर

अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं तो आप सुबह उठ कर अपने मुंह की लार पिंपल्स पर लगा सकते हैं.

पेट से जुड़ी परेशानियां होंगी खत्म

सुबह उठकर एक गिलास पानी पीने से लार में मौजूद टायलिन पेट से जुड़ी परेशानियों को खत्म करता है.

आंखों के लिए है मददगार

लार को काजल की तरह लगाने से आंखों के रोशनी तेज होती है.

डार्क सर्कल को करें दूर

बासी लार को आँखों के आस-पास मलने से डार्क सर्कल्स दूर किये जा सकते है.

मुंह की बदबू से मिलेगा छुटकारा

मुंह में बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने पर बदबू आने लगती है लार के कण बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं.

दांतों को दें प्रोटेक्शन

लार में एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो दांतों को इंफेक्शन से बचाते हैं.

कैंसर से बचाव

लार के कण सुपरऑक्साइड फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं जिससे कैंसर होने का रिस्क कम होता है.

पाचन में मददगार

लार खाने के कणों को तोड़ने में मदद करती है जिससे खाने को आसानी से पचाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story