ये 7 Food Items फ्रिज में रखने की न करें गलती, हेल्थ के लिए बन सकते हैं खतरा

Zee News Desk
Aug 31, 2024

फ्रिज

फ्रिज में रखने से कुछ सामानों की लाइफ बढ़ सकती है लेकिन कुछ चीजों को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

टमाटर

फ्रिज में रखने से टमाटर की उम्र कम हो जाती है. इन्हें हमेशा कमरे में कम तापमान में रखना चाहिए.

आलू

फ्रिज के तापमान से आलू में मौजूद स्टार्च चीनी में बदल सकते हैं जिससे इनका स्वाद बदल जाता है.

प्याज

प्याज को फ्रिज में रखने से इसमें फफूंदी लग जाती है. प्याज को हमेशा सूखी जगह पे रखना चाहिए.

लहसुन

लहसुन भी फ्रिज में रखने से फफूंद लग जाती है. इसे हमेशा सूखी हवादार जगह पर रखना चाहिए.

ब्रेड

फ्रिज में रखने से ब्रेड जल्दी सूख जाता है. जिससे उसका स्वाद खराब हो जाता है.

शहद

ठंडे तापमान के कारण शहद दानेदार हो जाता है. इसे हमेशा बंद कंटेनर में रखना चाहिए.

केला

फ्रिज में केले रखने से ये भूरे हो सकते हैं. केले को हमेशा कमरे के तापमान में रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story