प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने का ये खतरनाक सच जानकर आप चौंक जाएंगे!
Zee News Desk
Aug 22, 2024
एक नई study के मुताबिक, प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीने से blood pressure बढ़ सकता है. जानिए कैसे microplastics इसका कारण बनते हैं.
क्या हैं Microplastics?
Microplastics छोटे-छोटे प्लास्टिक के टुकड़े होते हैं, जो हमारे खाने और पीने की चीजों में पाए जाते हैं. ये हमारे हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकते हैं.
Microplastics और BP का Connection
Study में पाया गया कि प्लास्टिक की बोतलों से पीने वाले पानी में मौजूद microplastics हमारे खून में जाकर blood pressure बढ़ा सकते हैं.
Non-Plastic Bottles का असर
जिन लोगों ने प्लास्टिक की बोतलों में पानी नहीं पिया, उनके blood pressure में काफी कमी देखी गई है.
Heart Health पर असर
Microplastics को heart health problems, hormone imbalance, और यहां तक कि cancer से भी जोड़ा गया है. ये हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकते हैं.
Researchers का मानना
Research team का मानना है कि blood में मौजूद plastic particles ही elevated blood pressure का कारण हो सकते हैं.
Plastic Bottles से बचें
Study में सुझाव दिया गया है कि अगर आप blood pressure कम रखना चाहते हैं तो प्लास्टिक की बोतलों में पैक्ड beverages से बचें, जैसे दूध, जूस, कोल्ड ड्रिंक आदि.
पानी को सुरक्षित कैसे बनाएं?
Tap water को boil और filter करके पीने से microplastics को 90% तक कम किया जा सकता है. ये आपके पानी को सुरक्षित बनाता है.
Plastic का इस्तेमाल कम करके हम अपने स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं. अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्लास्टिक बोतलों का उपयोग करने से बचें और पानी को साफ-सुथरा करके ही पिएं.
Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें