भारत का सबसे जहरीला पेड़: जानिए क्यों है अरंडी इतनी खतरनाक?

Zee News Desk
Aug 01, 2024

जहरीला पेड़

भारत का सबसे जहरीला पेड़: अरंडी

जहरीला प्राकृतिक पदार्थ

अरंडी का बीज दुनिया का सबसे जहरीला प्राकृतिक पदार्थों में से एक है. इसका वैज्ञानिक नाम रिसिनस कम्युनिस है. अरंडी का तेल कई उत्पादों में इस्तेमाल होता है, लेकिन इसके बीज बेहद जहरीले होते हैं.

रिसिन

अरंडी के बीज में एक प्रोटीन होता है जिसे रिसिन कहते हैं. रिसिन शरीर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है. थोड़ी सी मात्रा में रिसिन भी जानलेवा हो सकता है.

लक्षण

अरंडी के बीज खाने से उल्टी, दस्त, पेट दर्द, और कमजोरी जैसे लक्षण हो सकते हैं. गंभीर मामलों में यह किडनी फेलियर और मौत का कारण बन सकता है. अरंडी के जहर का कोई विशिष्ट इलाज नहीं है.

कभी न छुएं

अरंडी के पौधे या उसके बीजों को कभी न छुएं, बच्चों को अरंडी के पौधे से दूर रखें.

डॉक्टर से संपर्क

अगर आपको लगता है कि आपने अरंडी का बीज खा लिया है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

बेहद खतरनाक

अरंडी एक खूबसूरत पौधा लग सकता है, लेकिन यह बेहद खतरनाक भी है. इसलिए, अरंडी के पौधे से हमेशा सावधान रहें.

VIEW ALL

Read Next Story