RO का पानी या कुंए का पानी? कौन होता है ज्यादा शुद्ध और पीने के लिए फायदेमंद
Zee News Desk
Dec 26, 2024
इस भयंकर प्रदूषण में आजकल लगभग हर किसी के घर में RO लगा हुआ है.
पुराने जमाने में RO की जगह लोग कुएं का पानी पीते थे. आज हम RO और कुएं के पानी की बीच का अंतर जानेंगे.
RO का पानी
आरओ यानी रिवर्स ऑस्मोसिस प्रोसेस से फ़िल्टर किया गया पानी, अशुद्ध कणों से मुक्त होता है. जिससे यह त्वचा को हाइड्रेट करने के बजाय पेट में जमा हो जाता है.
कुएं का पानी
कुएं का पानी या नलकूप का पानी अच्छा माना जाता है, जिससे रोज़ाना निकासी होती है.
RO पानी की अम्लीयता बढ़ सकती है, जो दांतों के एनामेल को नुकसान पहुंचा सकती है.
कुंए का पानी प्राकृतिक होता है और इसमें कई प्रकार के खनिज पाए जाते हैं. यह शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को प्रदान करता है.
RO पानी का स्वाद फीका होता है, क्योंकि इसमें कोई खनिज नहीं होते हैं. वहीं कुएं के पानी में भर-भरकर खनिज पदार्थ पाए जाते हैं.
इस तरह कुएं का पानी RO के पानी के मुकाबले ज्यादा अच्छा होता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.