हाथ-पैर में दिखने लगे ये बदलाव तो समझ जाएं बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल लेवल!

Shivendra Singh
Jun 06, 2024

कोलेस्ट्रॉल एक चिकना पदार्थ होता है जो खून में पाया जाता है. शरीर को ठीक से काम करने के लिए थोड़ी मात्रा में कोलेस्ट्रॉल जरूरी होता है.

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है. यह दिल की बीमारी और स्ट्रोक जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है.

अक्सर, हाई कोलेस्ट्रॉल के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं, जिसके कारण इसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है. लेकिन, कुछ ऐसे बदलाव हैं जो हाथों और पैरों में दिख सकते हैं.

आइए आज हाथों और पैरों में दिखने वाले बदलाव के बारे में जानते हैं, जो बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के लेवल का संकेत हो सकते हैं.

पैरों में दर्द और ऐंठन

हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण पैरों में खून का फ्लो कम हो सकता है, जिससे दर्द और ऐंठन हो सकती है.

पैरों में सुन्नपन और झुनझुनाहट

नसों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने से पैरों में सुन्नपन और झुनझुनाहट महसूस हो सकती है.

पैरों का ठंडा होना

हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण पैरों में खून का फ्लो कम होने से पैर ठंडे महसूस हो सकते हैं.

स्किन का रंग बदलना

हाथों और पैरों की स्किन का पीला, लाल या नीला होना हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.

घाव जल्दी ठीक न होना

हाई कोलेस्ट्रॉल खून के फ्लो को ब्लॉक कर सकता है, जिससे घावों का भरना मुश्किल हो जाता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story