स्कीन के लिए बेस्ट हैं ये 7 देसी चीजें! फायदे देख फेंक देंगे महंगी क्रीम

Zee News Desk
Jul 28, 2024

कैरट सीड ऑयल

कैरट सीड ऑयल का SPF 38 से 40 तक होता है, इस तरह से यह भी सन डेमेज से त्वचा को प्रोटेक्ट करता है.

रैस्पबेरी सीड ऑयल

नैचुरल SPF 28 से 50 के बीच होता है, इसके एंटी ऑक्सीडेंट्स स्किन को बेहतर ढंग से प्रोटेक्ट कर सकते हैं.

तिल का तेल

तिल का तेल सनबर्न से प्रोटेक्ट करने में काफी मददगार है, यह सनलाइट को 30% तक ब्लॉक करने की क्षमता रखता है.

आमंड ऑयल

विटामिन ई से भरपूर आलमंड ऑयल भी सनस्क्रीन के आल्टरनेटिव में से एक है.

नारियल का तेल

इसका SPF 4-10 के बीच में होता है, इसका नैचुरल फैटी एसिड त्वचा को हानिकारक किरणों से बचा सकता है.

शिया बटर

वैसे तो शिया बटर का SPF काफी कम 6-10 के करीब होता है लेकिन यह भी एक नैचुरल सनस्क्रीन है.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा त्वचा की सूजन, लालिमा और सनबर्न से बचाने में काफी मदद कर सकता है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story