कहीं आपका दिल कमजोर तो नहीं हो रहा? ये 7 संकेत करते हैं इशारा

Shivendra Singh
Sep 29, 2023

दिल हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो शरीर के सभी हिस्सों में खून पंप करता है.

दिल ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को शरीर के सेल्स तक पहुंचाता है और गंदगी को शरीर से बाहर निकालता है.

जब दिल कमजोर हो जाता है, तो यह खून को प्रभावी ढंग से पंप करने में सक्षम नहीं होता है, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

आइए जानते हैं कि कमजोर हो रहे दिल के कैसे संकेत और लक्षण मिलते हैं.

थकान

जब दिल पर्याप्त खून पंप नहीं करता है, तो शरीर के टिशू पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं प्राप्त करते हैं. इससे थकान हो सकती है.

सांस लेने में तकलीफ

जब दिल शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्त खून पंप नहीं करता है, तो फेफड़ों तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है. इससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

दर्द

कमजोर दिल के कारण सीने में दर्द, पीठ दर्द या पैर में दर्द हो सकता है. यह दिल के मरीजों का भी महत्वपूर्ण लक्षण है. दर्द हल्के से लेकर तेज होता रहता है.

सूजन

पैर, टखना, पंजे और पेट में निचले हिस्से में एडिमा या लगातार सूजन रहती है तो जांच जरूर कराएं. दिल जब ढंग से काम नहीं करता तो शरीर में तरल जमा होने लगता है.

चक्कर आना

जब दिल पर्याप्त खून पंप नहीं करता है, तो दिमाग तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है. इससे चक्कर आना हो सकता है.

बेहोशी

जब दिल पर्याप्त खून पंप नहीं करता है, तो दिमाग तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है. इससे बेहोशी हो सकती है.

अपच या सीने में जलन

महिलाओं में इसके लक्षण ज्यादा सामने आते हैं. हालांकि, अपच व जलन खाने की चीजों से भी हो सकती है. पर अकसर ऐसा होता है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं

VIEW ALL

Read Next Story