क्या आपको कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के शुरूआती लक्षणों के बारे में पता है? अगर ये 4 लक्षण हैं तो सावधान!

Zee News Desk
Jun 19, 2024

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के शुरुआती लक्षण बहुत कम नजर आते हैं. ये तभी दिखता है जब नसें सिकुड़ने लगती हैं.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत सबसे पहले पैरों से आते हैं. मगर हाथों में भी परेशानी होने लगे तो इसका मतलब ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के खतरनाक संकेत हैं.

अगर हाथ में आपको बार बार कुछ परेशानी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

पहला संकेत, नाखूनों का पीला होना

ये तब होता है, जब सर्कुलेशन प्लाक जमने से धीमा हो जाए.

दूसरा संकेत, हाथ-पैर फटना

जब हाथ में सुन्नाहट बढ़ने लगे तो समझ लें कि नसें वसा से जाम हो गई हैं.

तीसरा संकेत, कंपन होना

अगर हाथ या उंगलियों में कंपन होने लगे तो ये खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत हैं.

चौथा संकेत, हाथों पैरों में झनझनाहट

अगर हाथों पैरों में दर्द या परेशानी होने लगे तो एक बार अपना कोलेस्ट्रॉल जरूर चैक करवा लें. क्योंकि ये नसों में प्लाक जमने से कई बार कंधे से लेकर हाथ की उंगलियों तक झनझनाहट होती है.

इन संकेतों में अगर किसी भी प्रकार का संकेत अपकी बॉडी में है तो तुरंत अपना कोलेस्ट्रॉल चेक कराए और डॉक्टर से सलाह लें.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story