सुबह उठने पर किस तरह मिलते हैं हार्ट अटैक के लक्षण?
Shivendra Singh
Oct 10, 2023
सुबह ज्यादा पसीना आना
सामान्य तापमान में घर पर सोने पर थोड़ा बहुत पसीना आना सामान्य बात होती है लेकिन अगर आपको सोते वक्त रात में ज्यादा पसीना आने लगे तो यह चिंता की बात होती है. ऐसे में डॉक्टर से मिलकर उन्हें इस लक्षण के बारे में बताकर अपना चेक अप करवा लेना चाहिए.
शरीर के बायें हिस्से में दर्द
अगर सुबह उठने पर आपकी बॉडी के बायें हिस्से में दर्द महसूस होता हो तो उसे भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. ऐसा दर्द आपके हाथ, बांह, कंधे, जबड़े या कोहनी के पास हो सकता है.
गहरी सांस लेने पर दर्द
सुबह के वक्त गहरी सांस लेने पर दिक्कत महसूस हो तो अलर्ट हो जाएं. इस तरह की समस्या कई बार हार्ट अटैक का लक्षण हो सकती है.
सांस फूलना
दो कदम चलते ही सांस फूलना या बात करते वक्त लंबी-लंबी सांसे लेना खतरे का संकेत होता है. अगर यह समस्या सुबह के वक्त हो तो उसे गलती से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
मानसिक लक्षण
सुबह उठते ही सिर में भारीपन, भ्रम, टेंशन या ज्यादा चिंता महसूस होने के लक्षण अच्छे नहीं होते हैं. यह एक संकेत होता है कि आप धीरे-धीरे हार्ट अटैक की ओर बढ़ रहे हैं.