ADHD से हो सकता है बच्चों को खतरा, लक्षण जानकर आज से ही हो जाएं सावधान
Zee News Desk
Aug 14, 2024
कई सारे लोग आजकर ADHD का शब्द बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. मगर इसके बारे में शायद ही कोई जानता हो? आजकल के इस आधुनिक जमाने में ADHD और डिप्रेशन जैसी बीमारियां आम हो चली हैं.
बढ़ते प्रेशर के चलते दिमागी बीमारियों में कई वैराइटी आ गई हैं. इस आधुनिक जमाने में ADHD और डिप्रेशन जैसी बीमारियां आम हो चली हैं.
ADHD का मतलब
अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर, जिसको शॉर्ट में ADHD कहते हैं. इसके लक्षणों को जानना बेहद जरूरी है.
ADHD के लक्षण
इसमें ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होना, बेचैनी महसूस होना और स्थिर बैठने में मुश्किल होना, नतीजे के बारे में पहले सोचे बिना चीजें कहना या करना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
बचपन से इसकी शुरूआत
ADHD ‘न्यूरो-डवलपमेंटल विकार’ है. ये बीमारी बचपन से ही हमारे अंदर पनपने लगती है.
आम हो चली है बीमारी
ADHD की ये बीमारी 100 में 3-4 लोगों को होने का अनुमान है.
कैसे करें ठीक
ADHD की इस समस्या के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इससे आप इससे बच सकते हैं.
बच्चों में ज्यादा समस्या
ये मानसिक समस्या स्कूली बच्चों के अंदर ज्यादा पाया जाता है. इससे बचने के लिए मेंटल एक्सर्साइज जरूर करना चाहिए.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.