Yarsagumba Benefits For Mens| मर्दों की सेहत के लिए अमृत से कम नहीं है ये पहाड़ी जड़ी बूटी, अंग अंग में भर जायेगी ताकत

Zee News Desk
Aug 22, 2024

 यारशागुंबा के फायदे -

आपने कीड़ा जड़ी के बारे में तो कई बार सुना ही होगा, इसे यारशागुंबा कहा जाता है ये बहुत ही दुर्लभ जड़ी बूटी है

 कीड़ा जड़ी के बारे में ( Yarsagumba Benefits) -

ये पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है साथ ही ये काफी हद तक मशरूम की तरह दिखाई देती है, साथ ही ज्यादा हिमालय पर्वत के पास मिलती है

आपको जानकर हैरानी होगी की ये कैटरपिलर के ऊपर पनपती है, ये एक प्रकार की झालियां होती हैं

 पिथौरागढ़ और चमोली ( keeda jadi ke fayde) -

आपको ये जड़ी बूटी आसानी से पिथौरागढ़ और चमोली में मिल जायेगी, ये ज्यादातर पठारी भाग पर भी होती है

स्टैमिना ( Yarsagumba Benefits for Gain stemina) -

कई सालों से इसका इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है, इस जड़ी बूटी के सेवन से स्टेमिना भी बढ़ता है

 इम्यून सिस्टम ( Yarsagumba Benefits for imunity ) -

आपको बता दें कि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए भी ये कीड़ा जड़ी काफी लाभदायक है

Yarsagumba Benefits for Reduce Stree -

ये कीड़ा जड़ी के अंदर कई ऐसी प्रॉपर्टीज होती है हो हमारे पाचन के साथ साथ स्ट्रेस को भी कम करता है.

Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है -

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story