इंडिया के सबसे ठंडे और खूबसूरत 10 हिल स्टेशन

Preeti Pal
May 30, 2023

शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक मशहूर हनीमून डेस्टिनेशन है.

गंगटोक

गर्मी के मौसम में भी गंगटोक में खूब ठंड होती है

गुलमर्ग

सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 10 से भी नीचे चला जाता है

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश का एक और फेमस हिल स्टेशन डलहौजी की खूबसूरती में हर साल हजारों लोग खो जाते हैं

श्रीनगर

सर्दियों में श्रीनगर का तापमान माइनस 6 डिग्री से भी नीचे चला जाता है. ये भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है

मनाली

नए-नए शादीशुदा जोड़े के लिए मनाली शानदार डेस्टिनेशन है. यहां भी कड़ाके की सर्दी पड़ती है

औली

जब यहां बर्फ पड़ती है तो तापमान माइनस 2 डिग्री तक भी चला जाता है

लद्दाख

ये इंडिया के सबसे पॉपुलर ठंडे इलाके में से एक है जहां हजारों लोग हर साल जाते हैं

कश्मीर

कश्मीर की हसीन वादियों में जाना हर कपल का सपना होता है

VIEW ALL

Read Next Story