क्या था लाल किले का असली नाम और रंग? बड़े-बड़े जानकार भी नहीं बता पाएंगे जवाब

Preeti Pal
Jul 05, 2023

दिल्ली

दिल्ली में कई बड़ी और ऐतिहासित इमारतें हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं

लाल किला

इन्हीं मशहूर इमारतों में से एक है दिल्ली का लाल किला

फैक्ट्स

ऐसे में आज लाल किले के बारे में आपके लिए कुछ मजेदार फैक्ट्स लेकर आए हैं

देश लका झंड़ा

हर 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं

असली नाम

आज भले ही इस इमारत को लाल किले के नाम से जाना जाता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ना तो इसका रंग लाल था और ना ही ये इसका असली नाम है

रंग

बाहर से लाल दिखने वाली इस इमारत का असली नाम लाल किला नहीं है

शाहजहां

लाल किले का निर्माण शाहजहां ने करवाया था

असली नाम

शुरूआत में इस किले का नाम किला-ए-मुबारक रखा गया था

असली रंग

चूना और पत्थर से बने इस किले का रंग सफेद हुआ करता था, लेकिन अंग्रेजों ने किले को लाल रंग से रंगवा दिया था जिसके बाद इसका नाम लाल किला पड़ गया

VIEW ALL

Read Next Story