नागा बाबाओं के बारे में ये 5 अनोखी बातें नहीं जानते होंगे आप!

Preeti Pal
Jun 22, 2023

भारत में सभी साधु-संतों की वेशभूषा अलग होती है. सांसारिक सुखों का त्याग कर धर्म के मार्ग पर निकल पड़ते हैं

कपड़ों का रंग

आमतौर पर साधुओं को केसरिया, पीला, लाल, या केसरिया रंगों के कपड़ों में नजर आते हैं.

नागा बाबा

लेकिन नागा साधु कभी भी कपड़े नहीं पहनते हैं. कपकपाती ठंड़ में भी नागा बाबा नग्न अवस्था में ही रहते हैं

प्राकृतिक अवस्था

नागा बाबा प्राकृतिक अवस्था को ही सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. इसलिए वो कपड़े नहीं पहनते

निर्वस्त्र

उनका मानना होता है कि जब बच्चा पैदा होता है तब निर्वस्त्र ही होता है. इसी भावना के चलते वो जीवन भर निर्वस्त्र रहते हैं

प्रक्रिया

नागा साधु बनने की प्रक्रिया में 12 साल का वक्त लगता है, शुरूआत के 6 साल बहुत ही महत्वपूर्ण मानें जाते हैं

बिस्तर

सोने के लिए कभी भी नागा साधु बिस्तर का इस्तेमाल नहीं करते वो जमीन पर ही सोते हैं.

भिक्षा

नागा साधु एक दिन में सिर्फ 7 घरों से ही भिक्षा मांग सकते हैं. भिक्षा ना मिलने पर उन्हें भूखा ही रहना पड़ता है.

भोजन

पूरे दिन में नागा साधु सिर्फ एक वक्त ही खाना खाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story