हरम में दासियों को ठूंस-ठूंस कर क्यों खिलाया जाता था?

सुंदर औरतें

जब भी टर्किश या मुगल हरम की बात होती है तो दिमाग में सुंदर औरतें ही आती हैं

पतली कमर

हरम की महिलाएं खूबसूरत ही दिखाई जाती रही हैं जिनकी पतली कमर, आकर्षक फिगर होता था लेकिन टर्किश बादशाह इब्राहिम के हरम में ऐसा नहींं था.

इब्राहिम के हरम में पतली नहीं बल्कि मोटी महिलाओं को महत्व दिया गया

टारगेट

दरअसल, इब्राहिम को औरतों का भरा शरीर पसंद था. इतना ही नहीं उसके हरम की दासियों को तो 150 किलो तक वजन बढ़ाने का टारगेट दिया गया था

खूब खाना

इसके लिए हरम की दासियों को बहुत खिलाया जाता था. खूब खाना उनके लिए जरूरी टास्क था

मां ने मंगवाईं लड़कियां

इब्राहिम की मां ने हरम में सुंदर-सुंदर महिलाएं मंगवाकर रखीं

नहीं भाई पतली कमर

लेकिन सुल्तान पतली कमर वाली लड़कियों को न बुलाकर हृष्ट-पुष्ट महिलाओं को अपने कमरे में बुलवाने लगा

बेटे की पसंद

जब मां को बेटे की पसंद पता चल गई तब उन्होंने हरम में खूब मात्रा में मिठाई भिजवानी शुरू कर दी

आदेश

उन्हें आदेश दिया गया कि वो भर-भर कर खाएं. इतना ही नहीं उनके चलने-फिरने पर भी रोक लगा दी गई ताकि वो मोटी हो सकें और सुल्तान खुश रहे

VIEW ALL

Read Next Story